Home उत्तराखंड दिनेशपुर नगर पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ निकाय का पुरस्कार, डीएम ने दी...

दिनेशपुर नगर पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ निकाय का पुरस्कार, डीएम ने दी बधाई

429
0

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ निकाय का उधम सिंह नगर जिले की दिनेशपुर नगर पंचायत को मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए ये पुरस्कार दिया। इस दौरान डीएम रंजना राजगुरू ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अच्छे काम करने पर दिनेशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को बधाई दी।

डीएम रंजना राजगुरू कहा इस सम्मान को हासिल करने के बाद दिनेशपुर नगर पंचायत की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान और गरिमा को बनाये रखने के लिए और अधिक कार्य करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि नगर पंचायत दिनेशपरु की इस सफलता पर अन्य नगर निकायों को भी प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम को भी पुरूस्कार मिले सके।

Previous articleचमोलीः डीएम ने की अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, तय सीमा पर काम नहीं हुआ तो वेतन में लगेगी रोक
Next articleनशाखोरी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, स्मैक और नगदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here