देहरादून। उत्तराखण्ड में पहली जनवरी से पर्वतीय जिलों में तैनात कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। ये पुलिसकर्मी सप्ताह के अलग-अलग दिनों में रोटेशन के अनुसार साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। बेहद जरूरी होने पर ही इन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर वापस बुलाया जायेगा।
डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने नए साल से पर्वतीय जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला किया है। इस साप्ताहिक अवकाश का फायदा पर्वतीय जिलो पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत में तैनात आरक्षी और मुख्य आरक्षी रैंक के कर्मचारियों को मिलेगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर नौ पर्वतीय जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी और आरक्षी रैंक पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक विश्राम के दौरान पुलिस कर्मी अपनी तैनाती स्थल को नहीं छोड़ेगा तथा ऐसे पुलिसकर्मियों को रिजर्व ड्यूटी पर माना जाएगा। विशेष परिस्थियों जैसे आपदा, दुर्घना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में जरूरत के मुताबिक साप्ताहिक विश्राम पर गये कर्मचारियों को थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है।
