देहरादून। डीएवी (पीजी) कॉलेज के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने आज गूगल मीट के माध्यम से पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में करियर के अवसरों पर करियर वार्ता का आयोजन किया। इस मीट में प्लेसमेंट सेल की संयोजक डा० रीना उनियाल तिवारी ने विषय विशेषज्ञ डॉ. विमलेश डिमरी, विजिटिंग लेक्चरर, मास कॉम विभाग, डीएवी (पीजी) कॉलेज और संसाधन का परिचय दिया।
डा० डिमरी ने पत्रकारिता, समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन, विशेषज्ञता में अवसरों के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ विस्तृत विवरण दिया। डा० डिमरी ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनाएं हैं। विद्यार्थी को केवल यह सोचना है कि उसकी रुचि किसमें है? और वह किस क्षेत्र में अपना हंड्रेड परसेंट दे सकता है। उसी को केंद्रित करके पत्रकारिता में अपना उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है।
उन्होंने उत्तराखंड में स्थित विश्वविद्यालयों के विशेष उल्लेख के साथ भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम की अवधि और शुल्क संरचना के बारे में भी बताया। इस आनलाइन मीट में 70 से अधिक छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम सह संयोजक डा० हरिओम शंकर द्वारा आयोजित किया गया था। डा० हरिओम शंकर, जिन्होंने रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्लेसमेंट सेल से डा० स्मिता शर्मा, डा० एच०एस० रावत और डा० आर०एस० दीक्षित ने भी अपने विचार रखे और विशेष सहयोग प्रदान किया।