Home उत्तराखंड भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने बांटे दवाइयां और मास्क सेनिटाइजर

भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने बांटे दवाइयां और मास्क सेनिटाइजर

484
0

भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने बांटे दवाइंयां और मास्क सेनिटाइजर
देहरादून। भाजपा उत्तराखण्ड महिला मोर्चा की आईटी सेल प्रभारी पूनम शर्मा ने रविवार को राजपुर रोड विधानसभा के बूथ पर छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को सुना।
उन्होंने इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर के संकट को लेकर बच्चों एवं उनकी माताओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर के लहर से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है।
बच्चों की माताओं को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद हम ना केवल खुद को सुरक्षित कर पाएंगे बल्कि इसके प्रभाव से हम अपने बच्चों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को मास्क सैनिटाइजर एवं होम्योपैथिक गोलियां का वितरण किया और साथ ही उन्होंने इनकी उपयोगिता का महत्व समझाया।

Previous articleशहीद जवान मनदीप नेगी पंचतत्व में विलीन, सीएम तीरथ ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमुख्यमंत्री तीरथ ने करोड़ों की लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here