Home उत्तराखंड आलराउण्डर स्नेहा राणा बनी एसजीआरआर विवि की ब्राण्ड अम्बेसडर

आलराउण्डर स्नेहा राणा बनी एसजीआरआर विवि की ब्राण्ड अम्बेसडर

388
0

देहरादून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी स्नेह राणा श्रीगुरू राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड अम्बेसडर होंगी। श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने स्नेहा राणा को विश्वविद्यालय का ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। इसकी साथ ही महाराज जी ने स्नेहा राणा को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

स्नेह राणा इन दिनों इंग्लैण्ड में जहां से उन्होंने ऑडियो क्लिप भेज कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्नेहा ने कहा कि श्री महाराज जी का आशीर्वाद उन पर सदैव ही बना रहा है और हमेशा रहेगा। श्री महाराज जी हमेशा ही समाज की ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देते हैं और मिशन के माध्यम से उन्हें हर संभव मदद देते आये है ।

विवि के कुलपति प्रो० यू०एस० रावत ने श्री महाराज के इस फैसले को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इससे और भी छात्र-छात्राओं में स्नेहा राणा रोल मॉडल की तरह कार्य करेंगी। नामी क्रिकेट खिलाड़ी स्नेहा राणा के विश्वविद्यालय की ब्रांड एंबेसडर बनने से छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

Previous articleबड़ी खबरः स्कूलों में पहली जुलाई से शुरू होंगी आन लाइन कक्षाएं
Next articleपत्रकारिता में रोजगार की अनंत संभावनाएंः डा० विमलेश डिमरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here