Home Uncategorized कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार होगी सहायक कमाण्डेंट परीक्षा

कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार होगी सहायक कमाण्डेंट परीक्षा

884
0

देहरादून। रविवार को आयोजित होनी वाली सहायक कमाण्डेंट की परीक्षा के लिए देहरादून में कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संघ लोक सेवा आयोग की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमाण्डेन्ट (ए.सी) परीक्षा 2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में सैक्टर मैजिस्ट्रेट, स्थानीय इन्सपैक्टिंग अधिकारियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ने हिस्सा लिया।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को सम्पादित करने तथा परीक्षा की गोपनीयता, विश्वसनीयता और प्रासंगिकता को बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोक सेवा आयोग से देहरादून शहर के सदस्य जितेन्द्र शर्मा ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों को ब्री्रफ करते हुए परीक्षा के दौरान ध्यान रखने योग्य जरूरी बातों को साझा किया। गौरतलब है रविवार 20 दिसम्बर को सहायक कमाण्डेन्ट की आयोजित होने वाली परीक्षा में देहरादून में 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक सम्पादित होगी।

Previous articleअमरेन्द्र ने छोड़ा हाथ, पकड़ा ’आप’ का दामन
Next articleसेना में भर्ती को लेकर नौजवानों में खासा उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here