देहरादून। रविवार को दीपाली फाउण्डेशन ने राजपुर सपेरा बस्ती में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। राजपुर सपेरा बस्ती बाल संस्कार केंद्र व सिलाई संस्कार केंद्र में इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के विषय में जानकारी देते हुए दीपाली फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी।
इस दौरान उन्होंने मास्क, मिष्ठान, पाठ्य सामग्री वितरित की। संस्था ने बस्ती के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को स्वच्छता की अहमियत को बताया और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोविड-19 के टीके की अहमियत को बताते हुए मौजूद लोगों को टीके के प्रति भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए देश भर में निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीती शुक्ला ने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन करते हुए नमन बब्बर बब्बर ने क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए तान्या सिंह, शीतल, आशीष भंडारी, जतिन राजपूत, कुमारी दीपाली, कृष्ण सिंह पवार, निमिषा और दीपाली फाउंडेशन के संयोजक नमन बब्बर अपन अहम योगदान दिया।