देहरादून। उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून को समाप्त हो जाएगा।
और 1 जुलाई से स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि आदेश में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आॅनलाइन ही संचालित की जाएगी।
कोरोनो की महामारी के चलते देश प्रदेश के स्कूल पिछले साल से बंद हैं। जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई आॅनलाइन ही चल रही है। सरकार ने 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की थी जोकि आज समाप्त हो गया है। जिसके चलते स्कूलों के संचालन को लेकर सरकार ने नए सत्र की आॅनलाइन पठन-पाठन के लिए आदेश जारी किया है।