Home उत्तराखंड भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की मेहनत लाई रंग, सीवर की समस्या के...

भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की मेहनत लाई रंग, सीवर की समस्या के निदान को बना प्लान

307
0

देहरादून। उत्तराखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिनांक 24 जून को जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें अवगत करवाया था कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर के बीचैं बीच स्थित सुभाष रोड एवं कॉन्वेंट रोड पर सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।

जिस कारण सीवर सड़क पर बहने लगता है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है जिस पर उसी समय जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया था।

’उसी क्रम् में मंगलवार को जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मौके पर समस्या के निराकरण हेतु निरीक्षण करने हेतु स्मार्ट सिटी एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट, सहायक अधिशासी अभियंता अब्दुल रशीद अधिकारीगण मौके पर पहुँचे। श्रीमती पूनम शर्मा जी व मौके पर स्थित स्टेट बैंक अधिकारी एवं स्थानीय निवासियों के साथ उन्होंने मौके पर सीवर की समस्या को देखते हुए पूरा प्लान सभी के मध्य रखा व कार्य को अतिशीघ्र करने को कहा साथ ही पूनम शर्मा ने दोनों विभाग के द्वारा समस्या के निदान हेतु अतिशीघ्र ज्वाईन्ट रिपोर्ट की मांग की।

इस दौरान मौके पर बैंक प्रबंधक दिनेश नेगी डॉ0 अशोक अरोड़ा परवीन नंदा संतोष थपलियाल सोनू कनौजिया बालकृष्ण शर्मा मीरा परवीन चांदना आशा रजोल संध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकुमाऊं दौरे में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की दिखी लोकप्रियता, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Next articleबड़ी खबरः स्कूलों में पहली जुलाई से शुरू होंगी आन लाइन कक्षाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here