Home Uncategorized मतगणना के साथ ही पूर्व सीएम नई पारी खेलने के लिए संकल्पित

मतगणना के साथ ही पूर्व सीएम नई पारी खेलने के लिए संकल्पित

85
0

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत खासे उत्साहित हैं। उन्होंने 10 मार्च से एक नई पारी खेलने का संकल्प भी ले लिया है। इस बारे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पारी में उनका संकल्प सीएम बनने से जुड़ा है या नहीं यह तो साफ नहीं है।


हरीश रावत की इस फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है किमैं 10 मार्च, 2022 को मतगणना के साथ एक नई पारी खेलने के लिए अपने को संकल्पित करना चाहूंगा। उस संकल्प के साथ लोगों को जोड़ने से पहले मैं पिछले 2 माह के कुछ प्रेरक प्रसंगों को आपके साथ साझा करना चाहूंगा, अत्यधिक विषम परिस्थितियों और साधन हीनता में 2 माह से कुछ ऊपर चुनाव अभियान का संचालन एक छोटा-मोटा करिश्मा ही तो है, उसको याद कर इन अवकाश के क्षणों में मन, मस्तिष्क और शरीर, तीनों में कंपन पैदा हो रही है।

उस सब अभियान को संयोजित करना तो एक बड़ा का भी लिखना जैसा होगा, मगर कुछ अंशों को संकलित कर उन्हें आप तक पहुंचाने के लिए मैंने अपने सोशल मीडिया टीम के लोगों से कहा है कि कल वो एक रुवीडियो जारी करेंगे। मगर इस वीडियो में कुछ ही हिस्सा है कुल कैंपेन का इसमें “तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे, लाओ-लाओ कांग्रेस की सरकार, बनाओ-बनाओ कांग्रेस की सरकार, गैस सिलेंडर नहीं होगा ₹500 के पार” जैसे अभियान सम्मिलित नहीं हैं।
इन अभियानों पर एक श्रंखला यदि मुझे कभी फुर्सत मिली पुनः जारी करूंगा। उस श्रृंखला में मैं अपने उन दोस्तों का जिन्होंने मांगे हुए कंप्यूटरों, लैपटॉप व अपने मोबाइलों से एक अद्भुत सोशल मीडिया अभियान को संचालित किया और आज के वातावरण जो कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है उसको बनाने में महती भूमिका अदा की उनके चित्र भी आपके साथ साझा करूंगा।

मैं आपके साथ 7 मार्च को एक दूसरा वीडियो साझा करूंगा। जिसमें उन रुकंठ-स्वरों जिनमें मेरी छोटी बहन माया उपाध्याय से लेकर मेरे दोस्त कैलाश खेर, दिलबाग मोर जैसी सुप्रसिद्ध हस्तियां भी हैं तो कुछ मेरे वो जोशीले साथी भी हैं, जिन्होंने अपने कंठ स्वर देकर कुछ ऐसे प्रेरणादायक गीत गाए हैं, जिनको मैं बहुत बाहर तो प्रचारित नहीं कर पाया, लेकिन कभी थका हुआ मन और शरीर को शांति देने के लिए मैं रात के एकांत में जरूर सुनता था, मैं उन गीतों को भी आपके साथ साझा करना चाहूंगा।

10 मार्च के बाद अभी मैंने आपसे कहा कि एक नये उद्भव की सोच मेरे मन में आ रही है, तो उस उद्भव की सोच से पहले मैं उस हरीश-रावत को भी याद करना चाहूंगा, जिसने अपने बचपन को अपने पिता और माँ की गोद में बिताया और वहां से लेकर आज के हरीश रावत बनने तक की जो यात्रा सिरमोली, चौनलिया, देवलीखेत, रामनगर होकर फिर जिंदगी की बड़ी छलांग के लिए लखनऊ पहुंची, मैं उसके भी कुछ अंशों को स्मृतिबद्ध करना चाहता हूं और उस अंश को मैं 9 मार्च को आप सबसे साझा करना चाहूंगा।

Previous articleगैरसैण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने की दूसरी वर्षगांठ, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
Next articleहमारी सरकार ने महिलाएं को ना सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत व स्वावलंबी बनाया: त्रिवेन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here