सहसपुर। सहसपुर ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी की पहल पर सहसपुर ब्लाक में वित्तीय सलाहकार केन्द्र देहरादून द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को भारत सरकार और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
ब्लाक सभागार सहसपुर में आयोजित इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र के शिखर सक्सेना ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वरोजगार को लेकर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के तमाम योजनाओं के बारे में इस दौरान चर्चा की।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाएं है। जिसका लाभ उठाकर प्रदेश का नौजवान अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकता है। उपस्थित वक्ताओं प्रधानमंत्री जन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे तमाम योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी, बीडीओ सहसपुर शकुंतला शाह, लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक के के०जी० सिंह, कालू राम, नरेश राणा, जितेन्द्र नेगी, राजेश, सुरेश समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।
