देहरादून। उत्तरकाशी के सीमान्त गांव मौण्डा में मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से ग्रामीण खासे उत्साहित हैं। मोरी ब्लाक के तहत तकरीबन 10 से 15 गांव में मोबाइल का कोई नेटवर्क नहीं था। मोबाइल सिग्नल ना होने के चलते सीमान्त क्षेत्र के ये गांव देश-दुनिया से कटे हुए थे। गांव में मोबाइल की कोई कनेक्टिविटी ना होने के चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन गांवों को सुचारू करने के लिए अथक प्रयास किए। जिसके बाद केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मौण्डा गांव के लिए जिओ नेटवर्क की स्वीकृत प्रदान की है। अब यहां जियो का नेटवर्क सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में जियो का नेटवर्क शुरू कराने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया है।