Home उत्तराखंड एसजीआरआर विश्वविद्यालय के 31 छात्रों को मिली प्लेसमेंट, 6 लाख के पैकेज...

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के 31 छात्रों को मिली प्लेसमेंट, 6 लाख के पैकेज में हुआ चयन

369
0

देहरादून। उत्तराखण्ड के नामी एसजीआरआर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 31 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिली है। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुए कैम्पस इंटरव्यू में इन छात्र-छात्राओं का 6 लाख के पैकेज में चयन हुआ है। कैम्प प्लेसमेंट का आयोजन श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग ने किया।

मिली जानकारी के मुताबिक एसजीआरआर विश्वविद्यालय के इन छात्र-छात्राओं का चयन क्रू एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में हुआ है। कम्पनी ने छात्र-छात्राओं का सलेक्शन 6 लाख के पैकेज में किया है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत श्री देवेन्द्र दास जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय कोविड-19 के विपरीत समय में भी छात्र-छात्रों के मनोबल बढ़ाने के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसमें अनेक छात्र चयनित भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इसी प्रकार की उपलब्धियां भविष्य में भी अर्जित करता रहेगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा० यू०एस० रावत ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा० मालविका कांडपाल, डा० दीपक साहनी, डा० वैशाली प्रकाश, और स्तुति सिंह भी उपस्थित रहे।

Previous articleसिंचाई विभाग में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कनिष्ठ सहायक निकला आरोपी
Next articleसेवा शर्तों का लाभ ना देने पर सेवानिवृत अधिकारी ने किया अनशन का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here