Home उत्तराखंड पैरामेडिकल की वार्षिक परीक्षाओं में डीएवी कालेज में पकड़े गये 37 नकलची

पैरामेडिकल की वार्षिक परीक्षाओं में डीएवी कालेज में पकड़े गये 37 नकलची

101
0

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध देहरादून जनपद के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों की प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 25 अप्रैल से डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 2 से 5 बजे तक संपन्न करवाई गई। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों के परीक्षा केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा डीएवी कॉलेज देहरादून को चयनित किया गया है।

कालेज प्रशासन के मुताबिक इन परीक्षाओं में 25 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक 37 छात्र छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। डॉ. डी.के. त्यागी के नेतृत्व में कॉलेज के फ्लाइंग स्क्वायड ने सघन तलाशी लेते हुए उपरोक्त छात्र छात्राओं को पकड़ा। 29 अप्रैल तथा 30 अप्रैल को हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत ने परीक्षा केंद्र पर भी सघन तलाशी ली। विश्वविद्यालय तथा परीक्षा केंद्र का प्रयास है कि परीक्षाओं को और बेहतर एवम् नकलविहीन तरीके से संपन्न कराया जाए।

28 अप्रैल से विश्वविद्यालय की पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी आरंभ हो चुकी है जिस में अब तक 10 छात्र-छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए हैं।

Previous articleउत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग ने किया ‘परीक्षा पर्व-4’ कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा मंत्री पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे का शुभारम्भ किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here