नई दिल्ली। सीबीएसई ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक ने गुरूवार को वर्चअल माध्यम से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेगी। 15 जुलाई 2021 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जायेगाा।

12वीं कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 01 मार्च 2021 से शुरू होगें। प्रयोगात्मक परीक्षाएं आॅफलाइन ही होगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि बच्चों को भविष्य खराब ना हो और परीक्षाएं समय के अनुसार सम्पन्न हो इसके लिए सरकार और मंत्रालय लगातार मेहनत कर रहा है। दिन रात मेहनत के बाद ही यह परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार सीबीएसई ने दोनो कक्षाओं के लिए 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया है। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने पेपर पैटर्न में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए है। छात्र-छात्राएं परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा से सम्बन्धित अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।
