कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने राजीव जैन पुत्र सुरेश चंद निवासी गविन्द नगर कोटद्वार, काफील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्रास्टगंज, कोटद्वार और आशीष उर्फ रोनी पुत्र ओम प्रकाश निवासी खुमरा बस्ती, आम पड़ाव, कोटद्वार के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इन अभियुक्तों के खिलाफ जिले में विविभन्न धाराओं में 5 से 6 मुकदमें दर्ज हैे। पुलिस के मुताबिक ये वो आरोपी है जो आदतन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढ़वाल, कु. पी. रेणुका देवी ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अब तक जनपद में पिछले छः महीनों में गुण्डा अधिनियम के तहत कुल 11 अभियोगों में 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा चुकी है।
