नई टिहरी। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से निवासरत मानसिक रूप से दिव्यांगजन एवं अन्य प्रकार के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर आगामी 20 एवं 21 जनवरी को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज नई टिहरी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर 20 जनवरी को विकासखण्ड भिलंगना, प्रतापनगर, देवप्रयाग व धौलधार के तथा 21 जनवरी को विकासखण्ड चम्बा, फकोट, जौनपुर, जाखणीधार व कीर्तिनगर के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने का कार्य किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।
शिविर का लाभ समुचित ढंग से लाभार्थियों को मिले इसके लिए डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं।