देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी ने जोशीमठ भू-धसाव मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया है। कमेटी में उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, स्थानीय विधायक राजेन्द्र भण्डारी, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी और अनुकृति गुसाई शामिल रहेंगे।
कमेटी जोशीमठ क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर पैनी नजर रखने का काम करेगी। कमेटी के सदस्य समय-समय पर जोशीमठ पहुंचकर नुकसान का जायजा करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हाई पावर कमेटी इस बार पर गौर करेगी कि सरकार वहां की स्थानीय जनता की जानमाल की रक्षा के लिए राहत के क्या कर रही है।
हाईपावर कमेटी सरकार पर दबाव बनाएगी की हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर हो रहे निर्माण कार्य एवं एनटीपीसी तथा किसी और कम्पनी के द्वारा हो रहे निर्माण कार्य रूकवाए जाएं। कमेटी इस बात का भी ख्याल रखेगी कि एनटीपीसी द्वारा पूर्व में जोशीमठ के समस्त घर, मकानों के बीमा करवाये जाने का जो समझौता हुआ था उसका पालन हो रहा है या नहीं। भू-स्खलन के कारण बेघर हो रहे लोगों के विस्थापन एवं पुनर्वास की व्यवस्था गतिशील है या नहीं।