Home उत्तराखंड कीर्तिनगर: अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी स्मृति मेला शुरू, कैबिनेट...

कीर्तिनगर: अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी स्मृति मेला शुरू, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

222
0

कीर्तिनगर। अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी स्मृति मेला बुधवार को कीर्तिनगर में शुरू हो गया है। इस मेला का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में 283.39 लाख की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण स्थल का लोकार्पण भी किया।

वहीं उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए अटल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने तहसील परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के शहीद एवं सैनानी स्मारक, अमर शहीद मोलू भरदारी पार्क में शहीद मोलू भरदारी स्मारक एवं अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी पार्क में शहीद नागेन्द्र सकलानी स्मारक में माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मेले में राष्ट्रगान, स्कूली बच्चों द्वारा झाकियां, नगर पंचायत कीर्तिंनगर की 4 साल की उपलब्धि से संबंधित स्मारिका का विमोचन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

विधायक देवप्रयाग की मांग नगर पंचायत कीर्तिनगर में राजस्व भूमि को नगर पंचायत के नाम करने के प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने एसडीएम देवप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग एवं अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, जनप्रतिनिधि नरेन्द्र भण्डारी, अशोक तिवारी, केदार बिष्ट, सोहन पंवार सहित अन्य गणमान्य, पूर्व सैनिक, स्कूली बच्चे एवं जनसमूह मौजूद रहे।

Previous articleयुवा दिवस पर प्रदेश भर में होगा स्वच्छता रैली का आयोजन
Next articleउत्तराखण्ड ओपन विविः सातवें दीक्षांत समारोह में 27 मेधावी छात्रों को दिए गए स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here