Home उत्तराखंड यूसर्क की डाइरेक्टर डाॅ अनीता ने किया स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल का उदघाटन

यूसर्क की डाइरेक्टर डाॅ अनीता ने किया स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल का उदघाटन

97
0

देहरादून। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने शुक्रवार को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टीवल- 2022 के तहत आयोजित होने वाले स्टूडेन्ट इनोवेशन फेस्टीवल कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।

विज्ञान भारती, उत्तराखण्ड प्रांत तथा यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक यूसर्क प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने बताया कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों में विज्ञान, शिक्षा, नवचार एवं अनुसंधान सम्बन्धी वैज्ञानिक कार्यक्रमों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना पूरे राज्य में की गई है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक कार्य कराये जा रहे है। साथ ही साथ उनमें वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर तीन दिवसीय एवं सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है।

स्टूडेन्ट इनोवेशन फेस्टिवल के राष्ट्रीय समन्वयक डा० मेघेन्द्र शर्मा ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी में स्वदेशी भाव के साथ आगे बढ़ना है और सभी विज्ञान संस्थानों को मिलकर कार्य करते हुये आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश टेक्नीकल यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो0 शशि के0 धीमान ने मुख्य व्याख्यान देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य ध्येय ‘पांच तत्वों पर आधारित सतत जीवन’ है जिसको प्राचीन विज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से पूरा करना है। कार्यक्रम में इस आयोजन का प्रोमो एवं पोस्टर भी जारी किया गया।
विभा उत्तराखण्ड के अध्यक्ष प्रो0 के0डी0 पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को एक नई दिशा मिलती है।

कार्यक्रम का संचालन यूसर्क के वैज्ञानिक डा० ओम प्रकाश नौटियाल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभा उत्तराखण्ड के सचिव प्रो० हेमवन्ती नंदन ने किया।

कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा० मन्जू सुन्दरियाल, डा० भवतोष शर्मा, डा० राजेन्द्र राणा, ई0 उमेश चन्द्र, ओम जोशी, राजदीप जंग, सहित कुल 40 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Previous articleगौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल के कार्यकाल पर आधारित स्मारिका का किया गया विमोचन
Next articleभाकपा माले ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव को बर्खास्त करने की उठाई मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here