Home उत्तराखंड देहरादूनः कैबिनेट मंत्री जोशी ने सेना अस्पताल में कैथलैब खोलने की रखी...

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री जोशी ने सेना अस्पताल में कैथलैब खोलने की रखी मांग

96
0
#image_title

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को देहरादून स्थित सेना अस्पताल में कार्डियोलाॅजी उपचार में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया और यहां पर कैथलैब खोलने की मांग की।

शनिवार को राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जीटीसी हैलीपैड पर उनका स्वागत किया। कैबिनेट मत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून में लगभग 15 हजार सैनिक व 80 हजार भूतपूर्व सैनिक परिवार निवासरत हैं।

सेना अस्पताल, देहरादून में कार्डियोलाॅजी से संबंध्ाित विभाग और कैथलैब की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण अन्य अस्पताल में जाने की स्थिति पूर्व सैनिकों के सम्मुख है। मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि सेना अस्पताल देहरादून मे ंकार्डियोलाॅजी से संबंधित विभाग की कैथलैब सुविधा सहित स्थापना की जाय।

Previous articleपर्यटन विभागः उत्तरायणी पर्व पर आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम
Next articleभर्ती पर्चा लीक और जोशीमठ आपदा पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने सरकार को घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here