देहरादून। पटवारी पेपर लीक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों और भाजपा सरकार की नाक के नीचे हुए पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले ने उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है।
कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में शनिवार को गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड जोशीमठ त्रासदी के जख्मों से पूरी तरह से उभर भी नहीं पाया था कि पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक घटन ने उत्तराखण्ड के नौजवानों के साथ छल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा में विपक्षी दल और जोशीमठ की स्थानीय जनता राज्य सरकार से जिन ठोस कदमों की उम्मीद कर रही थे वे मुद्दे कैबिनेट बैठक में नदारद दिखे।
गोदियाल ने कहा कि वर्तमान सरकार काम कम, दिखावा ज्यादा कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि बद्रीनाथ में जो मुआवजे का आधार बनाया गया था वहीं मुआवजे का आधार जोशीमठ के प्रभावितों के लिए बनाया जाए, लेकिन बड़ी चिंता का विषय यह है कि सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। राज्य सरकार मुआवजे के मामले में स्पष्ट बयान नहीं दे रही है। मुआवजा कितना होगा, इस पर जोशीमठ की जनता की निगाहें टिकी है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में एनटीपीसी का जोशीमठ नगरपालिका के साथ एक करार हुआ था कि स्थानीय मकानों, दुकानों एवं स्थायी अचल सम्पत्ति का एनटीपीसी बीमा कराएगी। यदि टनल के निर्माण के दौरान कोई नुकसान होता है तो एनटीपीसी उन तमाम मकानों, अचल सम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई करेगी। एनटीपीसी ने अपना वादा नहीं निभाया, जिसके लिए राज्य सरकार को एनटीपीसी को दंडित भी करना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, दर्शनलाल, अमरजीत सिंह, अश्वनी बहुगुणा, शीशपाल बिष्ट, राजेश चमोली आदि मौजूद रहे।