देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गये है। जानकारी के मुताबिक सीएम रावत कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। गौरतलब है कि सीएम त्रिवेन्द्र रावत 18 दिसम्बर को कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे। कुछ समय वह होम आइसोलेशन में रहकर ही कामकाज संभाल रहे थे। लेकिन 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को हल्के बुखार की शिकायत हुई। जिसको लेकर वह दून अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गये। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके चेस्ट में मामूली संक्रमण मिला। जिसके बाद दून अस्तपताल के चिकित्सकों के सलाह पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत दिल्ली एम्स में भर्ती हुए।
दून अस्पताल के फिजीशियन डॉ० एन०एस० बिष्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक है।