उत्तरकाशी/ बागेश्वर। उत्तराखण्ड पुलिस का मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार और नशाखोरी पर अंकुश लगाने को अभियान लगातार जारी है। प्रदेश के अलग जिलों में पुलिस नशाखोरी और नशे के अवैध खरीद-फरोख्त में पैनी निगाह रखे हुए हैं। नशे के खिलाफ अभियान के तहत बागेश्वर और उत्तरकाशी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बिना लाइसेंस शराब परोसते गिरफ्तार
पहला मामला जिला बागेश्वर का जहां नशा के खिलाफ अभियान में कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने स्थानीय कठायतवाड़ा रेस्टोरेंट में चैकिंग के दौरान अवैध तरीके से रेस्टोरेंट में शराब परोसते एक आरोपी को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय धामी पुत्र बचे सिहं निवासी कठायतबाड़ा थाना बागेश्वर बताया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कपकोट में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
दूसरा मामला बागेश्वर जिले के थाना कपकोट का हैं। जहां कपकोट पुलिस ने शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक आरोपी को अवैध शराब का कारोबार करते हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम जनक सिंह पुत्र चतुर सिंह निवासी खड़गेड़ा, थाना कपकोट जिला बागेश्वर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की। कपकोट पुलिस ने आरोपी जनक सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज कर लिया हैं।
अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
वहीं तीसरा मामला गढ़वाल मण्डल से है। जहां उत्तरकाशी पुलिस ने अवैघ कच्ची शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को चैकी डंुडा पुलिस ने चैकिंग के दौरान राजकीय इण्टर कालेज वीरपुर डंुडा के पास एक महिला अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया है। अवैध शराब की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त महिला के खिला चैकी डुंडा में आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज कर लिया है।