Home उत्तराखंड पौड़ीः नयार घाटी क्षेत्र में जल्द खुलेगा फ्लाइंग सफारी का इंस्टिटयूट

पौड़ीः नयार घाटी क्षेत्र में जल्द खुलेगा फ्लाइंग सफारी का इंस्टिटयूट

103
0
#image_title

पौड़ी गढ़वाल। धर्मस्व एवं संस्कृति, पर्यटन मंत्री ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए नयार घाटी को हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने गुरूवार को पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारम्भ के मौके पर यह बाते कहीं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टिटयूट खोला जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी आशीष चौहान, सुयश रावत, वेद प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, ग्राम प्रधान सुमिता देवी, मैत्री प्रकाश कार्यक्रम संयोजक ठाकुर रतन सिंह असवाल, अजय रावत, अनिल बहुगुणा, मनोज नैथानी, विद्या दत्त नैथानी, दिवाकर, केशवानंद आर्य, कमलेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Previous articleदेहरादूनः दीपलोक में तीन फरवरी से होगा दिव्य श्री गौ कथा का आयोजन
Next articleहरिद्वारः युवा कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक, युवा कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here