Home उत्तराखंड समाल्टाः 14 माह में 1 हजार भक्तों ने दिया भण्डारा, 4 लाख...

समाल्टाः 14 माह में 1 हजार भक्तों ने दिया भण्डारा, 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भण्डारा ग्रहण.

265
0
#image_title

जौनसार बावर में श्री चालदा महासू महाराज के प्रति जनमानस में अगाध आस्था व श्रद्धा है। 22 नवंबर, 2021 को खत मोहना से श्री चालदा महासू महाराज ने समाल्टा खत के लिए प्रस्थान किया और अब 29 अप्रैल, 2023 को श्री चालदा महासू महाराज जौनसार बावर की जेष्ठ खत पशगांव के दसऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 14 माह के कालखंड मे समाल्टा खतवासियों द्वारा देवता के भंडारे की अद्भुत व्यवस्था की गई जिसमें करीब 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया।

प्रारम्भ से ही नियमित देवदर्शन के लिए समाल्टा मन्दिर मे हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ हो गया था, खतवासियों के सामने तब सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि जो श्रद्धालु देवदर्शन के लिए आ रहे हैं वह सभी प्रति दिन भंडारा ग्रहण करके यहां से जाएं।

एस.एम.आर. जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर

एस.एम.आर. जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया के चेयरमैन एवं समाल्टा निवासी अनिल सिंह तोमर ने खतवासियों के सहयोग से व्यवस्था कौशल का ऐसा अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया कि 1 दिन में अनेक परिवारों के भंडारे बुक होने लगे और समाल्टा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रति दिन प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 10ः 00 बजे तक भंडारे के साथ-साथ रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी यहां के जनमानस द्वारा की गई है।
भण्डारे की तमाम बुकिंग व्यवस्था देखने वाले अनिल सिंह तोमर का कहना है कि देवता की अद्भुत कृपा है नियमित भंडारे के लिए दर्जनों लोग फोन करते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि जब देवता के बड़े पर्व होते है तब भण्डारा देने के लिए भी बड़े दानदाता आगे आए।

संयुक्त निदेशक, सूचना विभाग, के.एस. चौहान।

सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक एवं फटेऊ निवासी के.एस. चौहान का कहना है कि यह सब व्यवस्थाएं अनेकों भक्तगणों के सहयोग एवं खतवासियों के अथक परिश्रम से ही सम्भव हुआ है।इन तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी, खत समाल्टा के सदर स्याणा व खत के प्रत्येक परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Previous articleमहाराज ने एशिया के पहले होम स्टे हब तिवाड गांव मरोड को पर्यटन ग्राम घोषित किया
Next articleकीर्तिनगरः क्रांति दिवस के उपलक्ष में खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here