रुदपुर। उद्यम सिंह नगर में फूलभट्टा थाना में दर्ज कराया गया लूट का मामला फर्जी निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसम्बर को एक लकड़ी ठेकेदार ने थाना फुलभट्टा में नकदी लूट का मामला दर्ज कराया था। लकड़ी कारोबारी ने अपना नाम शरद व्यापारी पुत्र रमेश व्यापारी निवासी शक्ति फार्म बताया था। लकड़ी कारोबारी शरद की शिकायत के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि फुलभट्टा थाना क्षेत्र के तहत ओवर ब्रिज के पास पांच अज्ञात लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और उसके पास मौजूद नगदी लूट ली। उसने पुलिस को बताया था कि उसके पास लकड़ी पेमेंट का तीन लाख रुपये थे जिसे लूटकर आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने शरद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस उसके बाद मामले का खुलासा करने में जुट गई। फुलभट्टा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। काफी खोज और छानबीन के बाद पुलिस को यह मामला कुछ संदिग्ध लगा।
इस पर पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए लकड़ी शरद से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो वादी शरद ने स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी रपट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस के सामने खुलासा करते कहा कि 24 दिसम्बर को वह अपने कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए नगदी लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था। उसने ढाई लाख रुपए जैकेट के अंदर वह 76 हजार 890 रुपए जींस की जेब में रखे थे । रास्ते में जैकेट में रखे पैसे कहीं गिर गये। उसने कर्मचारियों को भुगतान करने से बचने के लिए मनगढ़त कहानी बनाई थी। पुलिस ने शरद के कब्जे से शेष 76 हजार आठ सौ पचास रुपये भी बरामद किये। फुटभट्टा पुलिस ने आरोपी शरद को पुलिस को गुमराह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है।