टिहरी। राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने और जन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) कैम्प का जनपद के विभिन्न ब्लाकों में आयोजन किया जायेगा।
- 06 जनवरी को विकासखंड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज डांगी,
- 13 जनवरी को विकासखंड प्रतापनगर के ओखलागांव बारातघर,
- 20 जनवरी को विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज कांडीसौड़
- 27 जनवरी को विकासखंड नरेंद्रनगर के राजकीय इंटर कालेज पावकीदेवी
टिहरी जिला प्रशासन ने क्यू०आर०टी० कैम्पों के आयोजन हेतु माह जनवरी 2021 के लिए विकासखंडवार तिथि एवं स्थान संबंधी रोस्टर जारी कर दिया है। जिसके तहत माह जनवरी के प्रत्येक बुधवार यथा 06 जनवरी को विकासखंड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज डांगी, 13 जनवरी को विकासखंड प्रतापनगर के ओखलागांव बारातघर, 20 जनवरी को विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज कांडीसौड़ व 27 जनवरी को विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पावकीदेवी में क्यू०आर० टी० कैम्पों का आयोजन निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को क्यूआरटी कैम्पों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए है। ताकि शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हो सके।
गौरतलब है कि क्विक रिस्पांस टीम का गठन मुख्यमंत्री की निगरानी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाये जाने में हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत किया गया है। क्यूआरटी के तहत विकासखंड स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी और बीडीओ को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। क्विक रिस्पांस टीम कैम्प का आयोजन कर जन समस्याओं की सुनवाई करती है तथा तत्काल मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करती है।