Home उत्तराखंड उप-निदेशक उच्च शिक्षा डॉ ममता नैथानी ने किया डीएवी न्यूजलैटर के ई-पेपर...

उप-निदेशक उच्च शिक्षा डॉ ममता नैथानी ने किया डीएवी न्यूजलैटर के ई-पेपर अंक का लोकार्पण

410
0
#image_title

देहरादून। सोमवार को उप निदेशक, उच्च शिक्षा डॉक्टर ममता नैथानी कॉलेज प्रांगण में उपस्थिति रही। इस दौरान उन्होंने ’ ’दीनदयाल उपाध्याय सभागार में डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज के न्यूज़ लेटर के ई-पेपर, अंक दिसंबर-जनवरी 2023 का औपचारिक लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉक्टर ममता नैथानी ने डीएवी कॉलेज के योगदान को सराहा। साथ ही उन्होंने उन स्मृतियों को भी साझा किया कि उनके पिताजी भी इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे थे। ई-न्यूज लेटर के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों और छात्र छात्राओं के योगदान को इस तरह समाज के सामने रखने को सराहा।

स्वागत उद्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ० के०आर० जैन ने कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज सतत प्रयास कर रहा है कि उच्च मानकों को स्थापित करें, जिसमें उन्हें उपनिदेशक का भी सहयोग मिल रहा है। संपादक डॉ० रवि शरण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉलेज में की जा रही गतिविधियों और सामान्य जानकारी जो छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी हो सकती है ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि उसको न्यूज़लेटर में समाहित किया जाए और शिक्षक साथियों से अपेक्षा की कि वे से सतत सहयोग अपने लेख और विचारों के माध्यम से देते रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन पर बोलते हुए कॉलेज के उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर एसपी जोशी ने सभी का आभार आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर जस्सल, डॉक्टर रंधावा, डॉक्टर सविता रावत, डॉ डीके त्यागी, डॉक्टर देवना शर्मा, डॉक्टर एस के सिंह, डॉ विनीत विश्नोई, डॉ प्रदीप कोठियाल, डॉक्टर गुंजन, डॉक्टर मृदुला शर्मा, डॉ रेखा त्रिवेदी, डॉ गोपाल क्षेत्री, डॉ प्रशांत सिंह, डॉक्टर अतुल सिंह, डॉ डीके गुप्ता, डॉक्टर बीडी चौरसिया, डा० विमलेलेश डिमरी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल तथा महासचिव मनमोहन भी कार्यक्रम में मौजूर रहे।

Previous articleरुद्रप्रयागः डीएम की अगुवाई में आयोजित की गई पशु क्रूरता समिति की बैठक
Next articleकैबिनेट मंत्री धन सिंह ने भाजपा मण्डल कार्यालय का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here