कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार शहर में हुई डकैती का रविवार खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात भी बरामद किये हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने लूट के इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि 25 दिसम्बर, 2020 को तड़के सिताबपुर, कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के घर पर पांच हथियारबन्द बदमाशों ने लूट के इरादे से धावा बोला और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात की लूट की थी। लूट की इस घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत थे और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे थे।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुए डीआईजी गढ़वाल ने घटना के खुलासे के लिए खुद कमान संभाली। अभियुक्तों के धरपकड़ के लिए कुल 7 टीमें गठित की गई। अलग-अलग पुलिस टीम ने लूट की इस घटना की गहनता से छानबीन की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सीसीटीवी फुटैज खंगाले। लगातार दबिश और छापेमारी के बाद पुलिस को लूट के अभियुक्तों को पकड़ने में आखिरकार 9 दिन बाद कामयाबी मिल गई। पुलिस ने रविवार को डकैती और लूट में शामिल राजकुमार उर्फ छोटा और उसके चार साथियों को थाना चरथावल जिला मुजफ्रनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से डकैती का माल भी बरामद किया।
सिताबपुर में हुए लूट और डकैती की घटना के इस खुलास के डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
