Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा को पिथौरागढ़ जिले में 94 केन्द्र प्रस्तावित

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा को पिथौरागढ़ जिले में 94 केन्द्र प्रस्तावित

460
0
फाइल चित्र

पिथौरागढ़। उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2021 केे केन्द्र निर्धारण हेतु सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षताा में एक बैठक हुई। बैठक में पिथौरागढ़ जिले में 94 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये।
जनपद में 01 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील तथा 21 परीक्षा केंद्र संवेदनशील प्रस्तावित किये गये। वर्ष 2021 की परीक्षा में हाईस्कूल संस्थागत 4035 बालक तथा 3462 बालिका कुल 7497 हाईस्कूल व्यक्तिगत 53 बालक, 29 बालिका कुल 82, इण्टर संस्थागत बालक 3362 तथा बालिका 3314, 6676 इण्टर व्यक्तिगत बालक 116 व बालिका 82 कुल 198 इस प्रकार कुल 14453 बालक-बालिकायें सम्मिलित हो रहे हैं। विगत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल संस्थागत के 121 परीक्षार्थी बढ़े तथा इण्टर संस्थागत के 335 परीक्षार्थी बढ़े, हाईस्कूल व्यक्तिगत के 54 परीक्षार्थी और इण्टर व्यक्तिगत के 26 परीक्षार्थी घटे। इस प्रकार कुल 376 परीक्षार्थी बढ़े।

समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निकटस्थ परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित किया गया। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को संवेदनशील एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अवस्थित परीक्षा केंन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं यथा आधारभूत सुविधाओं के संबंध में स्पष्ट आख्या देने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleसिसौदिया जी! ये उत्तराखंड की जनता है, आप के झांसे में नहीं आने वाली
Next articleपिथौरागढ़ में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here