चमोली। चमोली पुलिस ने मंगलवार को अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि जनपद पुलिस ने मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत जिले की थाना गोविंद घाट पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने कच्चे शराब के साथ पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुन्दन कुमार पुत्र रामानंद बताया। पुलिस ने आरोपी कुंदन कुमार के कब्जे से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। थाना गोविंद घाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।