देहरादून/रूद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थो की तस्करी और व्यापार करने वालों में पैनी निगाह रखे हुए है। पुलिस का अवैध शराब , नशा खोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिलों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में सघन चैकिंग अभियान के दौरान तमाम आरोपियों को हिरासत में लिया है।
25पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मामला टिहरी जिले का जहां कोतवाली पुलिस नई टिहरी ने सोमवार को चैकिंग अभियान के दौरान एक वाहन को पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पिक अप गाड़ी वाहन संख्या यूके 09 सीए0117 में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इस सिलसिल में अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र सूरत सिंह ग्राम मत्तीसारी, पट्टी मखलोगी जिला टिहरी को हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस ने उसके कब्जे से 25 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट, व्हिस्की, इंपीरियल ब्लू कि व 10 पेटी बियर बरामद की। अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र श्री सूरत सिंह ग्राम मत्तीसारी पट्टी के खिलाफ पुलिस ने थाना कोतवाली नई टिहरी पर आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं थाना देवप्रयाग पुलिस ने अभियुक्त विशालमणी पुत्र वाचस्पति निवासी टिहरी को अवैध अंग्रेजी शराब’ समेत गिरफ्तार किया। अभियुक्त विशालमणि के खिलाफ पुलिस ने थाना देवप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
चमोली में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
मामला जनपद चमोली का है। जहां मंगलवार को थाना गोपेश्वर पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सघन चैकिंग अभियान के दौरान गोपेश्वर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त हरेन्द्र सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम कोंज पोथनी, मैको जिला चमोली को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब
मंगलवार को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का नाम बलबीर पुत्र बुद्धि लाल है। और यह मरघट थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है।
उधमसिंहनगर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही
जनपद उधम सिंह नगर भी नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पंतनगर पुलिस ने अभियुक्त रंजीत पुत्र सुरेश निवासी छतरपुर कालोनी पंतनगर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया किया। वहीं दिनेशपुर पुलिस ने अभियुक्त चरण सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी बिदुखेड़ा रुद्रपुर उधम सिंह नगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने क्षेत्र में अवैध तरीके से रेस्टोंरेटों और ढाबों में अवैध तरीके से शराब पिलाने वालों पर भी कार्यवाई शुरू कर दी है। इसी सिलसिल में मंगलवार को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाए जाने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में कार्यवाही की।