देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगी है। गौरतलब है कि मंगलवार को भीमताल विधान क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंधीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के लिए अमार्यदित भाषा का इस्तेमाल किया था। इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंशीधर भगत के इस बयान ने उत्तराखण्ड की सियासत में भूचाल ला दिया था। सत्ता के गलियारों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की इस बयान की जमकर आलोचना होने लगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस मामले में सवंदेनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से व्यक्तिगत तौर से माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये कि आदरणीय बहिन जी, आज में अत्यन्त दुखी हूं, महिलाएं हमारे लिये अति सम्मानित और पूज्या हैं। व्यक्तिगत रुप से मै आपसे और उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं आप से व्यक्तिगत बात करूंगा और और पुनः क्षमा याचना करूंगा।
नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह से मातृशक्ति का अपमान किया है, उसे हमारे देश और प्रदेश की नारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का गंभीर संज्ञान लेना चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सीएम त्रिवेन्द्र रावत की इस कदम की तारीफ की है। हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत ने बिना देर किये माफी मांग अपने बड़प्पन का परिचय दिया है। हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने माफी मांग कर पार्टी की फजीहज होने से बचा लिया है। इससे बंशीधर भगत को भी संदेश मिल गया होगा।