देहरादून। भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने बुधवार को कौलागढ़ में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया। इस दौरान उन्होने क्षेत्रवासियों को मास्क, आयुष किट और होम्योपैथी दवाईयों का वितरण भी किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ती ठंड को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने बुधवार को देहरादून में कैंट विधान सभा के तहत वार्ड 31 में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया। उन्होंने इस काम में सहयोग देने के लिये हंस फाउंडेशन के भोले जी महाराज और माता मंगला देवी का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महानगर कार्यालय प्रभारी आनंद प्रकाश नौटियाल, सुदर्शना बिष्ट, पूजा नौटियाल, राखी रावत, कैप्टन एस० एस० बिष्ट, गरिमा कुकरेती गुप्ता, शंकर छेत्री और तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।