देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला सोसाइटी की प्रबंधकारिणी समिति के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए कुल 17 सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर पाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोसाइटी के चुनाव की अधिसूचना 19 जुलाई को जारी की गई। जिसके क्रम में 22 जुलाई से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन हेतु सरंक्षक श्रेणी के 5 सदस्यों, आजीवन श्रेणी में 8 सदस्यों तथा साधारण श्रेणी में 8 सदस्यों ने नामांकन पत्र लिये गये।
शुक्रवार को प्रबंधकारिणी सदस्य के चुनाव लड़ने के लिए चुनाव अधिकारी के समक्ष कुल 17 सदस्यों ने अपना नामाकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने कहा कि दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जाएगी।