नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य विभाग के द्वारा सोमवार को कॉमर्स डे के अवसर पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
वेबीनार में की-नोट स्पीकर के डॉ सोनिया गंभीर असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ ने छात्र छात्राओं को कॉमर्स डे के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने वर्तमान समय में वाणिज्य विषय के महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने छात्र छात्राओं को व्यापार के भूमंडलीकरण और वाणिज्य विषय की उपादेयता के बारे में विस्तार से समझाया।
पर्यटन विभाग के डॉ विजय भट्ट ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सीएसआर, ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में चर्चा की। डॉ आराधना सक्सेना ने वाणिज्य विषय में उपलब्ध रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ संजय कुमार ने व्यवसायिक नीति के बारे में बताया। डॉ हिमांशु जोशी ने ई-कॉमर्स के संदर्भ में अनुभव साझा की। प्रबंधन विभाग कि डॉक्टर ज्योति शैली ने वाणिज्य में प्रबंधन के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नताशा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने वर्तमान समय में एम कॉम एवं एल कॉमर्स के विषय में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वेबीनार में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने वाणिज्य विभाग के छात्रों को निर्देश दिए कि वाणिज्य विभाग के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी की उपस्थिति आवश्यक है।