Home उत्तराखंड पौड़ी पुलिसः अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में...

पौड़ी पुलिसः अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

364
0

पौड़ी। पौड़ी जिला पुलिस ने अलग अलग मामलों में शराब का अवैध बिक्री में मामले में दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना रिखणीखाल पुलिस ने नशे के खिलाफ सघन चैकिंग के दौरान शराब की अवैध बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में इस व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम सिनाला, पोस्ट ढाबखाल थाना रिखणीखाल जिला पौडी बताया है। पुलिस ने अभियुक्त विजय के कब्जे से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं जिले की पैठाणी थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को टैक्सी में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुटीन चैकिंग के दौरान पुलिस ने थाना पैठाणी के तहत रोखड़ा गदेरा के पास वाहन संख्या यूके 12टी ए 0214 की संदेह के आधार पर तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक से पूछताछ की तो आरोपी चालक ने अपना नाम रमेश लाल पुत्र केशरू लाल निवासी ग्राम कठयूड़, पट्टी ढाईज्यूली थाना पैठाणी जिला पौड़ी बताया। पुलिस ने अवैध तरीके से शराब के परिवहन के आरोप में अभियुक्त रमेश लाल को हिरासत में ले लिया है और आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Previous articleकाॅरपोरेट स्कूल को मात दे रहे है उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूल
Next articleउधम सिंह नगरः अवैध कच्ची शराब बिक्री के आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here