Home उत्तराखंड देहरादून: सीएमओ ने दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक का किया औचक निरीक्षण

देहरादून: सीएमओ ने दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक का किया औचक निरीक्षण

341
0

देहरादून। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून डॉ संजय जैन ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। विगत रात्रि में कुछ मरीजों के परिजनों ने शिकायत की थी कि रात में ब्लड बैंक में कोई कर्मी मौजूद नहीं थे, जिसके बाद सीएमओ खुद शनिवार को ब्लड बैंक पहुंचे। ब्लड बैंक नोडल अधिकारी ने पूछने पर बताया कि रात को कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लड बैंक कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी का रोस्टर बनाकर ब्लड बैंक के बाहर चस्पा किया जाए। भविष्य में ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में डेंगू के उपचार हेतु भर्ती प्रतापनगर टिहरी के विधायक विक्रम सिंह नेगी जी का हाल-चाल जाना। उन्होनें ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि माननीय विधायक जी को मानक अनुसार उचित एवं त्वरित उपचार मुहैया कराया जाय।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने शनिवार को डेंगू रोग के उपचार एवं जांच संबंधी व्वस्थाओं का जायजा लने के लिए चिकित्सालयों का भ्रमण किया। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर और उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में आइसोलेशन बेड, जांच एवं उपचार से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होनें चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार सभी मरीजों को उचित उपचार एवं जांच सेवायें उपलब्ध करवायी जाएं। डेंगू के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाशत नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कत दिनेश चौहान भी उपस्थित रहे।

डेंगू रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों और डेंगू वॉलंटियरस द्वारा कुल 20304 घरों का भ्रमण किया गया जहां कुल 7797 इतने लार्वा साइट को नष्ट किया गया। वहीं संवेदनशील वार्डों में माइकिंग के माध्यम से प्रचार किया गया। आशा कार्यकत्रियों ने घर घर जाकर डेंगू बचाव संबंधी पर्चे वितरित किए।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री ने की आयुष्मान भवः अभियान की तैयारियों की समीक्षा
Next articleदेवप्रयाग विधानसभाः सौ फीसदी रिजल्ट देने वाले ‘गुरूजन’ हुए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here