गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विधायक विनोद कंडारी की पहल को बताया सराहनीय
श्रीनगर। देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों के सम्मान में विधायक विनोद कंडारी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 500 शिक्षकों और 10 व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मलेथा स्थित एक होटल में स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिक्षक सम्मान व मेधावी छात्रों के भारत दर्शन कार्यक्रम को विधायक विनोद कंडारी की सराहनीय पहल बताया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में प्रदेश भर मे होने चाहिए। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक शिक्षक ही है जो उसके शिष्य के अन्दर के छुपे हुए हुनर को पहचान कर उसे उन्नति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं।
विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के शि़क्षकों का अन्य जनपदों के तुलना में बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के राजकीय स्कूलों को हाईटेक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी, उपजिलाधिकारी सोनिया पंत, खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस नेगी, डॉ. विजय मोहन गैरोला डॉ. राजेश सेमवाल, नरेंद्र कुंवर, धन सिंह बिष्ट, शिव सिंह नेगी, रणजीत सिंह जाखी, हुकुम सिंह रावत, दीपक राणा आदि मौजूद थे।