Home उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए टिहरी जिले में 151 परीक्षा केन्द्र

बोर्ड परीक्षाओं के लिए टिहरी जिले में 151 परीक्षा केन्द्र

370
0

नई टिहरी। गुरूवार को उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा-2021 के सफल संपादन हेतु परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परिषदीय परीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में परिषदीय परीक्षा 2021 के लिए कुल 151 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों में 150 मिश्रित (हाईस्कूल व इंटर) एवं एकल परीक्षा केंद्रों की संख्या 01 है। समिति की बैठक में 2 नए परीक्षा केंद्र रा० इ० का० मंदार जाखणीधार और जय किसान रा०इ०का० रौडधार देवप्रयाग को बनाये जाने को लेकर भी सहमति बनी।

समिति ने बताया कि जनपद में 347 विद्यालयों में से 129 हाईस्कूल व 218 इण्टर शामिल है। बैठक में जनपद के 19 जिसमें 15 संवेदनशील और 04 अति संवेदनशील विद्यालयों को इस श्रेणी से हटाने का सुझाव दिया गया। बताया गया कि विगत 3-4 वर्षों से इन परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग नहीं हुई है। इन केंद्रों में परीक्षा नकलविहीन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है। जिस पर सी०ई०ओ० को संबंधित विकासखंडों से गत वर्षों का फीडबैक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ताकि पारदर्शी तरीके से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों को इस श्रेणी से हटाया जा सके। बैठक में शिवचरण द्विवेदी, मुख्य शिक्षाधिकारी, एस०पी० सेमवाल, सी०ई०ओ० बेसिक, एसएस बिष्ट, तहसीलदार रीनु कुमारी के अलावा तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

Previous articleउधम सिंह नगरः अवैध कच्ची शराब बिक्री के आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Next articleलोकतांत्रिक गणराज्य भारतीय संविधान का मूल आधारः लोकसभा अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here