देहरादून। मंगलवार को श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने रेसकोर्स मैदान में फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। इस दौरान कैलाश पंत ने बल्ले पर भी हाथ आजमाए। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून की ओर से किया जा रहा है।
इसके बाद कैलाश पंत ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कैलाश पंत ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पंसद है। आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर देश-दुनिया में नाम रोशन करेगा। उत्तराखण्ड में भी विश्वस्तरीय प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऋषभ पंत और महेन्द्र सिंह धोनी इसके साक्षात उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाड़ियों के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए। क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। ताकि प्रदेश में खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आएं।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में खेलप्रेमी जनता उपस्थित रही।