Home उत्तराखंड तीन दिवसीय द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल का आगाज, सीएम धामी ने...

तीन दिवसीय द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल का आगाज, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

159
0

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल का आगाज हो गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौट के बाद स्वर्ग आश्रम में किया। फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर पौड़ी के जिला अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीटल्स आश्रम पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान रखता है और हमारी सरकार का प्रयास है कि इस भव्य रूप देकर दुनिया भर के पर्यटकों को एक नई डेस्टिनेशन दे और फेस्टिवल में संगीत प्रस्तुतियों के साथ ही स्थानीय मोटे अनाज, हथकरघा उत्पाद और गढ़वाल व्यंजनों की भी धूम रहेगी।

तीन दिवसीय महोत्सव का समापन 29 अक्तूबर को होगा। कार्यक्रम मैं विशिष्ट अथिति गौ सेवा आयोग के चेयरमेन पण्डित राजेंद्र अनथवाल, विधायक रेणु बिष्ट, स्वामी चिदानंद जी महाराज उपस्थित थे। फेस्टिवल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को इस ओर आकर्षित किया जा सके।

Previous articleपीजी कक्षाओं के लिये 30 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन पंजीकरण
Next articleश्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत कुमाऊ दौरे पर, काशीपुर और रामनगर में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here