Home उत्तराखंड फायरमैन मनीष को शाइनिंग वर्ल्ड केयर अवार्ड

फायरमैन मनीष को शाइनिंग वर्ल्ड केयर अवार्ड

320
0

देहरादून। कोरोना काल में 100 से अधिक मरीजों को दवाई भिजवाने और गरीबों को राशन वितरण कराने वाले देहरादून में तैनात फायरमैन मनीष पन्त को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले शाइनिंग वल्र्ड केयर अवार्ड से नवाजा गया है। ताइवान की संस्था थे सुप्रीम मास्टर ऑफ चिंग हाई इंटरनेशनल एसोसिएशन ने यह अवार्ड दिया है।

लाकडाउन के दौरान एक महिला को ब्लड प्रेशर की दवा की आवश्यकता थी कांस्टेबल मनीष ने ब्लड प्रेशर की दवा महिला तक पहुंचा दी, लेकिन इसके बाद मनीष को ऐसा लगा कि कई ऐसे और भी लोग होंगे जिन्हें दवाइयों की आवश्यकता होगी। इस पर मनीष ने ऑपरेशन संजीवनी नाम से अभियान चलाया और लोगों की मदद की। उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।

Previous articleसल्ट में पांच दिनी मारचूला एडवेंचर मीट शुरू, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शुभारम्भ
Next articleसिंचाई विभाग में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कनिष्ठ सहायक निकला आरोपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here