Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के हरिद्वार के देहाती इलाकों में निकाला रोड शो

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के हरिद्वार के देहाती इलाकों में निकाला रोड शो

523
0

हरिद्वार। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश व प्रदेश के साथ ही लोकसभा हरिद्वार की जनता एकजुट होकर आगे आ रही है। समावेशी विकास को धरातल पर प्रधानमंत्री मोदी लेकर आए हैं। देश की जनता साफ तौर पर तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है। देश के सभी वर्ग और सभी तबके चुनाव में मोदी के साथ खड़े है। रोड शो के दौरान जनता का प्यार और जोश देखकर मन उत्साहित है।

लोक सभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ज्वालापुर और भगवानपुर विधान सभा में रोड शो निकाल कर क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर प्रचार शुरू किया। त्रिवेन्द्र रावत से सोलहापुर से रोड शो की शुरूआत की। रोड शो मे देहाती इलाकों सोहलपुर, हद्दीवाला, इब्राहिमपुर मसाही, झिडियान ग्रंट, मानूबास, मजाहिदपुर सतीवाला, लालवाला मजबता, बुग्गावाला, नौकराग्रंट, बुधवाशहीद, तेलपुरा, गांजा, खेड़ी शिकोहपुर में जनसंपर्क के दौरान हजारों की संख्या में त्रिवेन्द्र का पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया। त्रिवेन्द्र ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंद बहुत की जीत दिलाए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, जय भगवन सैनी, देवी सिंह राणा, सुशील चौहान, अमित राज, पवन राठौर, रीता सैनी, रविंदर कौर, चंदन चौहान, निर्मल सिंह, राकेश राजपूत, प्रदीप सैनी, मनीराम, सुनीता कुमार, प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Previous articleसाहिया में सीएम धामी ने किया चुनाव जनसभा को सम्बोधित, BJP की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
Next articleहुकुम चलाने वाली रानी चाहिए या सेवा करने वाला जन सेवक जनता तय कर लेः सूर्यकांत धस्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here