Home उत्तराखंड यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर और रुड़की में देंगे चुनावी प्रचार...

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर और रुड़की में देंगे चुनावी प्रचार को धार

430
0

देहरादून। योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभाएं तय हो गई हैं। भाजपा उनकी दो और जनसभा कराने का प्रयास कर रही है। योगी 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखण्ड में चुनाव प्रचार को धार देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं तय हो गई हैं।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी। पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोडा़ और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही हैं। योगी से पहले 12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार करने आएंगे।

उनकी पहली जनसभा 11ः30 बजे गोचर में होगी। इसके बाद वह दो बजे लोहाघाट में चुनावी रैली करेंगे। शाम चार बजे वह काशीपुर पहुंचेंगे जहां उनकी एक जनसभा होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा करेंगे। इस जनसभा की इस तरह से रचना बनाई गई है कि इसमें तीन लोकसभा सीटों की 24 विधानसभा क्षेत्र के लोग आएंगे। पार्टी ने एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है।

Previous articleयूटीयू: प्रवेश को इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 अप्रैल से करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
Next articleकांग्रेस कैंपेन कमेटी के चैयरमैन प्रीतम सिंह ने की सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here