Home उत्तराखंड मोदी की नीतियों से प्रभावित हो, समाजसेवी दीपा बिष्ट ने ली भाजपा...

मोदी की नीतियों से प्रभावित हो, समाजसेवी दीपा बिष्ट ने ली भाजपा की सदस्यता

322
0

देहरादून। द्वाराहाट से ताल्लुक रखने वाली दिल्ली की व्यवसायी दीपा बिष्ट रविवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व प्रदेश चुनाव संयोजक नरेश बंसल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में उनको पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान भाजपा की नेत्री कंचन गुनसोला ने दीपा बिष्ट को फूलमाला से स्वागत करते हुए कहा कि आज पीएम मोदी की विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर देश की महिलाएं भाजपा में सम्मिलित होने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि जब आधी आबादी ने ठान ही लिया है कि आपकी बार 400 पार तो इसमें कोई संदेह ही नहीं रहा जाता कि फिर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आज देश की सर्वाधिक आबादी भाजपा से जुड़ने के लिए उत्सुक है और देश की जनता ने ठान लिया है कि अबकी बार फिर मोदी सरकार और इसलिए मातृशक्ति भी लगातार भाजपा में सम्मिलित हो रही है। उन्होंने व्यवसायी दीपा बिष्ट को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के प्रति उत्साह उन्हें अल्मोड़ा से खींचकर देहरादून की विजय संकल्प रैली में ले आया है और निश्चित रूप से दीपा बिष्ट के भाजपा में जुड़ने से अल्मोड़ा सीट पर पार्टी को लाभा होगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री गजेन्द्र पंवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह नगी, भारत तिब्बत सहयोग मंत्र के प्रदेश महामंत्री हेमेन्द्र सिंह, राकेश डोभाल, पूर्व दायित्वधारी सुभाष बर्थवाल, चौधरी जगबीर सिंह, प्रवीन नेगी डिम्पी कोठारी व राजीव तलवार मौजूद रहेे।

Previous articleवोट प्रतिशत बढाने को लेकर पीआरएसआई ने की राउंड टेबल चर्चा
Next articleभैरव सेना ने उठाई तीर्थ सुधार नियमावली 1924 लागू करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here