Home उत्तराखंड चारधाम यात्राः छह दिन में 11 लाख यात्री करा चुके है पंजीकरण

चारधाम यात्राः छह दिन में 11 लाख यात्री करा चुके है पंजीकरण

72
0

देहरादून। उत्तराखंड के चारों धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए छह दिन में 11 लाख 45 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें सबसे अधिक पंजीकरण 382159 केदारनाथ धाम के लिए हुआ है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें शनिवार शाम चार बजे तक 1145014 यात्रियों ने चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया है।

इसमें केदारनाथ धाम के लिए 383159, बदरीनाथ धाम के लिए 326677, गंगोत्री धाम के लिए 214302, यमुनोत्री धाम के लिए 205561 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री ने चार धाम यात्रा को लेकर की विभागीय समीक्षा बैठक
Next articleठीक चुनाव बाद अनुकृति गुंसाई भाजपा में शामिल, अध्यक्ष महेन्द्र ने दिलाई सदस्यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here