Home उत्तराखंड रिश्तेदार निकला सिताबपुर डकैती का मास्टरमाइंड, कोटद्वार पुलिस ने शामली से किया...

रिश्तेदार निकला सिताबपुर डकैती का मास्टरमाइंड, कोटद्वार पुलिस ने शामली से किया गिरफ्तार

449
0

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तल्ला सिताबपुर में डकैती में मामले में एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। गौरतलब है की बीती 25 दिसम्बर को सिताबपुर कोटद्वार में तड़के हथियारबंद बदमाशों ने एक घर से डरा धमकाकर नगदी और जेवरात लूटे थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच बदमाशों को बीती 3 जनवरी को चरथावल मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था। लेकिन इस मामले में संलिप्त दो अपराधी फरार चल रहे थे। जिसमें एक फरार चल रहे अपराधी को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 25 दिसम्बर को बदमाशों ने प्रमोद कुमार पुत्र स्व० रामफूल सिंह निवासी सिताबपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में के घर से नगदी और जेवर लूट लिये थे। इसकी शिकायत पीड़ित प्रमोद कुमार कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई थी।
पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने बीती 3 जनवरी को पांच बदमाशों को हिरासत में लिया था। इस डकैती में शामिल 05 अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा, कपिल उर्फ रावण, संदीप कुमार उर्फ पीन्टू, संजीव कुमार उर्फ सोनू व धीरज को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर (उ0 प्र0) से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया। जबकि इस डकैती में संलिप्त दो अभियुक्त प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल व अभियुक्त अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप फरार थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस रात दिन एक किए थी। पुलिस टीम ने इनमें शामिल एक अभियुक्त प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को सोमवार को शामली बस स्टेशन जिला शामली (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रवीण प्रजापति ने बताया कि वह प्रमोद कुमार का रिश्तेदार है और वह 15-16 साल पहले प्रमोद के साथ कोटद्वार में रहता था। प्रमोद का व्यापार अच्छा चल रहा है इस बात की पूरी जानकारी अभियुक्त प्रवीण प्रजापति को थी। डकैती में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा ने लॉकडाउन से पहले अभियुक्त प्रवीण प्रजापति की मुलाकात अभियुक्त अंकित से करवायी थी। पैसों के लालच में प्रवीण प्रजापति ने राजकुमार और अंकित के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार पीड़ित प्रमोद कुमार के घर पर डकैती डालने की योजना बनाई। प्रवीण ने राजकुमार उर्फ छोटा को प्रमोद कुमार का घर दिखाया और फिर राजकुमार रेकी करने कोटद्वार आया। घटना से पूर्व सबने डकैती की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक प्रवीण प्रजापति के खिलाफ 8-9 मुकदमें हैं। इस मामले में संलिप्त सातवां अभियुक्त अंकित पुण्डीर का वारण्ट (बी) लिया गया है जो एक मामले में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बन्द है। पुलिस सिताबपुर डकैती मामले में संलिप्त सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

Previous articleपहलः पर्वतीय जिलों में एक-एक गांव गोद लेंगे थाने, पुलिस करेगी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
Next articleअवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here