Home उत्तराखंड थलीसैण व तिरपालीसैण में खुलेंगे स्थानीय उत्पादों के लिए स्टोर

थलीसैण व तिरपालीसैण में खुलेंगे स्थानीय उत्पादों के लिए स्टोर

589
0

काश्तकारों को आय बढ़ाने के लिए मिलेंगी भेड़ः डा० धन सिंह रावत

देहरादून। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा० धन सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केंन्द्र वित्त पोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सहकारिता मंत्री ने आईएलएसपी, डब्ल्यूएमडी, एनआरएलएम, यूजीवीएस के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर गढ़वाल व थलीसैण अथवा तिरपालीसैण क्षेत्र में उत्पादित उत्पादों का स्टोर एवं आउटलेट खोला जाय। ताकि क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि खिर्सू, थलीसैण व पाबौं विकासखंड के किसानों एवं ग्रामीणों की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत भेड़-बकरियां भी उपलब्ध कराई जाय।

बैठक में भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० अविनाश आनंद ने बताया कि सहकारी समिति से जुड़े काश्तकारों को दस मादा एवं एक नर भेड़ दिया जा रहा है। बशर्ते कि काश्तकारों के पास पहले से दस मादा भेड़ होनी आवश्यक है।

बैठक में सचिव सहकारिता एवं मुख्य परियोजना अधिकारी एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना मीनाक्षी सुंदरम, अपर परियोजना अधिकारी इकबाल अहमद, आईएनएसपी के क्षेत्रीय प्रबंधक महेन्द्र सिंह यादव, आईएलएसपी प्रबंधक जनपद पौड़ी अशोक चतुर्वेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleअवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Next articleसुपर मार्केट से कम नहीं ख्यार्सी का ‘ग्रोथ सेंटर’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here